देहरादून
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को कठोर कारावास लगाया आर्थिक जुर्माना

देहरादून
नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी सचिन को 8 साल का कठोर कारावास।।
साथ ही लगाया आरोपी पर 50 हजार का आर्थिक जुर्माना।।
परचून की दुकान में बुला बच्ची के साथ करता था गलत काम।।
पीड़िता की माँ ने 2018 में डोईवाला कोतवाली में दर्ज करवाया था मुकदमा।।
न्यायालय में नाबालिग बच्ची ने भी बताई थी आपबीती।।
अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश पोक्सो मीना देउपा की कोर्ट ने सुनाई सजा।।
शासकीय अधिवक्ता जया ठाकुर ने दी जानकारी।।




