
फेसबुक पर विदेशी नागरिक बनकर दोस्ती करने वाले शातिर अरेस्ट।।
गिफ्ट भेजने के नाम पर 16 लख रुपए की कर चुके थे धोखाधड़ी।।
कस्टम और अन्य चार्जिस की नाम पर अलग अलग खातों में मंगवाए 16 लाख रूपये।।
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के है रहने वाले।।
रामनरेश और शिवम तिवारी को STF ने बहराइच से किया गिरफ्तार।।
आरोपियों के पास से 14 चेक पासबुक 6 एटीएम, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुआ है ।
हरिद्वार के लक्सर में पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा।।
विदेशी महिला बनकर गिफ्ट के तौर पर आईफोन लैपटॉप और 50 हजार डॉलर भेजने का दिया था लालच।।




