पौड़ी गढ़वाल
नशे के सौदागरों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही,अवैध शराब की 10 पेटी बरामद

पहाड़ी इलाकों में सक्रिय तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर।।
नशे के सौदागरों पर पौड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही।।
अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर को पुलिस ने धरा।।
चैकिंग के दौरान पैठाणी थाना क्षेत्र के माजरा महादेव के पास पकड़ा गया तस्कर।।
शराब तस्कर मगन सिंह से 1 लाख कीमत की 10 पेटी बरामद।।
पहाड़ी जिलों में अवैध शराब की सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी शराब।।
2025 तक सीएम धामी के नशा मुक्त प्रदेश बनाने के सपने को साकार करने की मुहिम।।
SSP श्वेता चौबे की आम जन से अपील,नशा मुक्त प्रदेश बनाने में निभाए अपनी भूमिका।।
अपने साथ साथ आने वाले भविष्य में नशा मुक्त समाज बनाने में करें सहयोग।।
इस नंबर पर (7060470047)सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता भी रखा जाएगा गुप्त।।




