देखिए इस जिले के SSP ने अपनी ही पुलिस टीम को क्यों किया सैल्यूट

यहाँ पुलिस ने धरदबोचा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह।।
ट्रक में सो रहे पिता पुत्र को बंधक बना लूट ले गए थे ट्रक।।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों अन्तर्राज्यीय गिरोह ने वारदात को दिया था अंजाम।।
ट्रक लूट कर ले जाने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
शातिर बदमाशों से लूट का ट्रक,3 तमंचे 5 कारतूस,37 हजार नकद और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद।।
आरोपी फिरोज,खालिद और असलम हापुड़ जबकि नफीज मेरठ का है रहने वाले।।
हरियाणा मुरुवल के पास ट्रक को छिपा कर किया था खड़ा।।
अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने के लिए लगी पुलिस की 8 टीमों ने खंगाले 500 से ज्यादा CCTV।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
SSP की तरफ से 10 हजार तो DIG ने 15 हजार का दिया रिवॉर्ड।।
अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यालय से भी किया जाएगा पत्राचार।।




