देहरादून
सुबह से ही SSP ने खुद संभाले रखी रेस्क्यू कार्य की कमान

देहरादून
रायपुर के सरखेत में पुलिस प्रशासन ने डाला डेरा।।
SSP दलीप सिंह कुँवर के दिशा निर्देशों पर राहत बचाव कार्य जारी।।

पिछले 10 -12 घण्टों से SSP,DM रेस्क्यू स्थल पर मौजूद।।
SSP ने कई आपदा पीड़ित परिवारों से बातचीत कर दिलाया हर संभव मदद का भरोसा।।
जिलाधिकारी देहरादून भी रेस्क्यू कार्यो की लगातार कर रही मोनेटरिंग।।
SP सिटी सरिता डोभाल,SP देहात कमलेश उपाध्याय सहित तमाम पुलिस बल रेस्क्यू कार्य मे जुटे।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर राहत बचाव कार्य में लगी SDRF और पुलिस के जवानो को दे रहे डायरेक्शन।।
घायलों को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से किया जा रहा एयरलिफ्ट।।




