
देहरादून
सीएम धामी ने पेपर लीक करने वालों को सख्त सजा देने के लिए SIT को सौंपा जाँच।।
लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर भी होगी करवाई।।
पेपर लीक मामले की जांच रिपोर्ट एक महीने में सौंपेगी SIT।।
एसआईटी उच्च न्यायलय के सेवानिवृत्त न्यायधीश की अध्यक्षता में कार्य करेगी।
छात्रों और अभ्यर्थियों के हित में धामी सरकार का बड़ा फैसला।।
21 सितंबर की परीक्षा के पेपर लीक की जांच के लिए
SIT की टीम का गठन
इस मामले से जुड़ी जानकारी अगर किसी के पास हो तो वो SIT को दे सकता है।।
जांच पूरी होने तक इस परीक्षा के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई नहीं होगी।
दोषियों पर होगी ऐसी कार्रवाई की दोबारा ऐसी घटनाओं की न हो पुनर्रावर्ती।।




