हरिद्वार
दून से दस हजार के फरार ईनामी को STF ने हरिद्वार से किया अरेस्ट

हरिद्वार
नशा तस्करी में फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी को STF ने किया अरेस्ट।।
पिछले एक साल से कैंट पुलिस को चकमा दे चल रहा था फरार।।
कैंट कोतवाली इलाके में कार से डोडा पोस्ट की तस्करी में था फरार।।
मार्च 2021 में 50 किलो डोडा पोस्ट की तस्करी के मुकदमे में था फरार।।
मुख्य आरोपी कासिम के पुत्र मगरुब और तीसरे साथी मुनव्वर अली पूर्व में जा चुके जेल।।
लगातार फरार चल रहे दस हजार के ईनामी कासिम को हरिद्वार रुड़की से किया अरेस्ट।।




