भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन,SSP की चेतावनी गलत काम छोड़ दें या शहर

सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ SSP पौड़ी की बड़ी कार्यवाही।।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।।
शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से किया अरेस्ट।।
गिरोह में शामिल महिला सहित फरार अन्य 5 आरोपियों की तलाश जारी।।

45 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी अमित नेगी,राहुल सिंह और विनोद अरेस्ट।।
जबकि महिला आरोपी सीता देवी,किरण पाल सिंह,तलविंदर सिंह,जावेद और प्रदीप चमोली फरार।।
सालों से खाली पड़ी प्रदीप सिंह के नाम से पड़ी भूमि की सस्ते दामों में कर रहे थे डील।।
45 लाख रुपए लेकर असल मालिक प्रदीप सिंह नाम का खड़ा कर दिया था फर्जी व्यक्ति।।
आरोपियों से प्रदीप सिंह नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद।।
पीड़ित ज्ञानेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर SSP श्वेता चौबे ने गठित की थी विशेष टीम।।
पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार सालों से पड़ी जमीनों पर रखते है भूमाफिया नजर।।
तहसील से भूमि स्वामी के दस्तावेज निकाल करते है फर्जी कागजात बनाने का खेल।।
फिर फर्जी दस्तावेज दिखा कर ही सस्ते दामों में कर देते है भूमि का सौदा।।
भूमाफियाओं को SSP पौड़ी की चेतावनी फर्जीवाड़े का काम छोड़ दें या शहर।।




