2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने की कवायत में टिहरी पुलिस

2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने की कवायत में मित्र पुलिस।।
टिहरी पुलिस ने भी बरामद की 1 किलो 600 ग्राम चरस की खेप।।
तीन नशा तस्करों को चंबा में चेकिंग के दौरान किया अरेस्ट।।
नशा तस्करों के मुताबिक उत्तरकाशी के रहने वाले चतर सिंह नाम के व्यक्ति से लाए थे चरस।।
टिहरी के चंबा में होनी थी अवैध चरस की सप्लाई।।
पकड़े गए तस्करों में गणेश डोभाल, सुरेंद्र नेगी और जगमोहन सिंह थे शामिल।।
एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
2023 में अब तक कि गई टिहरी पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही।।
जनपद में अब तक कुल 16 मुकदमें किए जा चुके दर्ज।।
20 नशा तस्करों से 4.168 किलो ग्राम चरस बरामद,71.49 ग्राम स्मैक बरामद और 13.990 किलोग्राम डोडा पोस्त की हुई रिकवरी।।
SSP टिहरी नवनीत भुल्लर ने कहा की नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम में जारी रहेगी कार्यवाही।।




