देहरादून
शहर की सड़कों पर पैदल उतर DM,SSP ने किया रियलिटी चेक,जाने क्यों दिए ये निर्देश

देहरादून।।
राजधानी की सड़कों पर पैदल निकले SSP और DM ।।
पलटन बाजार,सब्जी मंडी सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों का DM,SSP ने लिया जायजा।
आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए आम जनता के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश।।
दुकानदारों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने के लिए दी गई हिदायत।।
ताकि बाजारों में आने वाले लोगों को न उठानी पड़े परेशानी।।
बाजारों में दुपहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग करने के भी निर्देश।।
संबंधित पुलिस को व्यवस्था बनाने के दिए गए निर्देश।।




