देहरादून
संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला महिला का शव,हत्या के बाद ठिकाने लगाने की आशंका

राजधानी के रायपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवती का शव।।
रायपुर के सोडासरोली के पास सिरवालगड़ में पड़ा मिला युवती का शव।।
मृतक युवती के सर पर गंभीर चोट के निसान।।
हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की जताई जा रही आशंका।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम और अन्य अधिकारी।।
सभी पहलुओं पर रायपुर थाना पुलिस कर रही पड़ताल।।
आसपास के गांवों के ग्रामीणों से भी जुटाई जा रही जानकारी।।
शव को कब्जे में ले शिनाख्त के किए जा रहे प्रयास।।




