देहरादून
भूमि खरीद फरोख्त करने वाला शातिर ईनामी अरेस्ट,देखिए कैसे लगाया लोगों को करोडों का चूना

देहरादून
करोड़ो की धोखाधडी करने वाला 4 हजार का ईनामी अरेस्ट।।
भूमियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ करता था धोखाधडी।।
आरोपी रुहूल आमीन पर धोखाधडी के 9 मुकदमे है दर्ज।।
लंबे समय से आरोपी चल रहा था फरार,आज ग्राहक बनकर पुलिस ने दबोचा।।
गिरफ्तारी से बचने और अपनी लोकेशन छिपाए रखने के लिए करता था इंटरनेट कॉल।।
प्रेमनगर पुलिस ने दून के ही राजपुर रोड से गिरफ्तार किया ईनामी रुहूल।।
प्रेमनगर इलाके में फाइन डेवलपर्स के नाम से खोला था ऑफिस।।
फर्जी दस्तावेज दिखा कर करोडों रुपए की कर चुका है धोखाधडी।।।




