देहरादून
यहाँ खनन माफियाओं का जंगलराज,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

देहरादून।।
प्रेमनगर नंदा की चौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।
रात भर धड़ल्ले से दौड़ती दिख रही अवैध खनन की टैक्टर ट्रॉली।।
अवैध खनन के चलते स्थानीय लोग भी परेशान,शिकायतों के बावजूद पुलिस ने नही लिया एक्शन।।
प्रेमनगर पुलिस और खनन विभाग की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल।।
बेखौफ खनन माफिया रात ही नही दिन में भी कर रहे अवैध खनन।।
दिन और रात को हो रहे अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।
जब आम आदमी को दिख रहा अवैध खनन तो पुलिस को क्यों नही ?
खुलेआम हो रहा खनन खड़े कर रहा कई सवाल ?
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी इलाके का है मामला।।




