
राजधानी की सड़कों पर हजारों की संख्या में उतरे युवा।।
परीक्षाओं की पहले हो जांच फिर करवाई जाए परीक्षा।।
अपनी मांगों को लेकर सड़को पर उग्र नजर आ रहे छात्र।।
छात्रों के रोड जाम से आम जनता को उठानी पड़ रही भारी परेशानी।।
सड़क जाम करने वाले छात्रों का भविष्य अधर में।।
कानून को हाँथ में लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर दर्ज होगा मुकदमा…सूत्र
नौकरी से पहले होने वाले सत्यापन में भी आएगी परेशानी।।
क्राउड कंट्रोल के लिए गांधी पार्क के आसपास SP सिटी सरिता डोभाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर।।
बेरोजगार युवाओं को शांत तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की पुलिस कर रही अपील।।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच फसे व्यक्ति की अचानक बिगड़ी तबियत।।
एम्बुलेंस न पहुंचने के चलते स्कूटी से पहुंचना पड़ा अस्पताल।।




