ऊधमसिंह नगर
बढ़ती शर्दी से बचाव के लिए इस कप्तान ने चौकियों पिकेट को मुहैया कराए हीटर

अब कड़ाके की ठंड में नही ठिठुरेंगे पुलिस कर्मी।।
बढ़ती शर्दी से बचाव के लिए कप्तान ने वितरित किए इलेक्ट्रिक हीटर।।
41 पुलिस चौकियों और 9 पिकेट बूथों पर करवाई हीटर की व्यवस्था।।
कप्तान ने अपने जिले की चौकियों और पिकेट ड्यूटी कमें तैनात पुलिस कर्मियों को मुहैया कराए हीटर।।
निजी कंपनी के सहयोग से पुलिस कर्मियों को ठंड से बचने में मिलेगी राहत।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी द्वारा बांटे गए हीटर।।




