देहरादून…
जमीनों के फर्जीवाड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी मयूर जैरथ को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
देहरादून न्यायालय से मयूर जैरथ के खिलाफ जारी हुए थे गैर जमानती वारंट।।
रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी मयूर जैरथ को अरेस्ट कर न्यायालय में किया पेश।।
मयूर जैरथ के भाई अंशुल जैरथ पर भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के मुकदमे।।
अंशुल जैरथ के खिलाफ पूर्व में जारी किया जा चुका है लुक आउट सर्कुलर।।
जानकारी के मुताबिक विदेश में रह रहा है आरोपी अंशुल जैरथ।।
मयूर जैरथ और अंशुल जैरथ पर रायपुर और नेहरू कॉलोनी थानें में भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के मुकदमे।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
बागेस्वर से देहरादून स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आ रही छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त